*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : स्वस्थ होने पर 39 को किया डिस्चार्ज, 132 नए मामले आए सामने, जिला का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 39 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा जिला में 132 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1225 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 96 हजार 323 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 886 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 346 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।