*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : उपायुक्त

सिरसा, 04 अगस्त।

कोरोना के बचाव के मद्देनजर नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीमित दायरे में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह  : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा  परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक को भव्य रूप से सजाया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रतस दिवस समारोह के अवसर पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर सराहनीय भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभागाध्यक्षा 10 अगस्त तक ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी भेजे गए नामों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करेगा और लोकनिर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे पूर्ण रुप से तय समय सीमा में पूरा करें।