कोविड-19 : बदलते मौसम में बीमार, बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवति महिलाओं को रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मौसम बदलने के साथ ही सर्दी-जुखाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों फैलने का अंदेशा रहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के भी बढऩे के आसार बढ़ सकते हैं, इसलिए बीमार, बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवति महिलाओं को अधिक ऐहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग रख कर ही इससे बचाव का उपाय है। इसलिए आमजन प्रशासन का सहयोग करें तथा गृह विभाग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी हिदायतों की पालना करके संक्रमण से स्वयं बच सकते हैं तथा दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सभी को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए। एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम है, जिसमें संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वे न तो मास्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक फेस मास्क ही इससे बचाव का उपाय है। उन्होंने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन अनुसार बिना फेस मास्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है : उपायुक्त प्रदीप कुमार
– आयुर्वेदिक औषधि व नियमित योग कोरोना से बचाव में कारगर : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखकर कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए नागरिक जब भी बाहर से घर पर आएं अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन से धोएं तथा सैनिटाइज करें। बाहर जाते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा सार्वजनिक छूए जाने वाली जगहों पर हाथ न लगाएं तथा दो गज की सामाजिक दूरी की पालना करें। इन सावधानियों को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात: 10 ग्राम च्वनप्राश, गिलोय का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम करना चाहिए।