State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 88 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

For Detailed News-

सिरसा, 16 जनवरी।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 88 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है।

https://propertyliquid.com