राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

कोविड-19 के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए बेहतर कार्यों के लिए राज्यपाल ने की उपायुक्त की सराहना

सिरसा, 19 जून।

For Detailed News-


कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान की सराहना की है। राज्यपाल ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उनके मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों की सराहा गया है।

https://propertyliquid.com/


महामहिम राज्यपाल ने लिखा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान रैडक्रॉस, सहयोगी संस्थाओं व स्वयंसेवकों द्वारा गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन, भोजन के पैकेट, फेस मास्क, हैंड सैनीटाईजर, सुरक्षा दस्तानों एवं जरूरी दवाईयों का वितरण सुव्यवस्थित रूप से करवाने तथा रक्तदान सेवाओं को भी सुचारू रूप से चलाए रखने का कार्य निरंतर जारी है। सिरसा जिला में सोसायटी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के कुशल मार्गदर्शन में इन कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है।


जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा 8 हजार 600 फेस मास्क, 325 सैनिटाईजर, 14 किलो बिस्कुट, 4 हजार 200 दस्ताने, 96 साबुन तथा 4 हजार पैरासिटामोल की गोलियां रैडक्रॉस के स्वयंसेवियों के सहयोग से वितरित किए गए।


उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल सिरसा में जिन मरीजों का ईलाज चल रहा था उन्हें लॉकडाउन के दौरान मरीजों के घर पर ही दवाईयां पहुंचाने का कार्य स्वयंसेवकों के माध्यम से रैडक्रॉस द्वारा किया गया।  इसके अलावा उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला सिरसा में रक्त की कोई कमी नहीं आने दी गई तथा 44 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 2 हजार 322 यूनिट रक्त अब तक एकत्रित किया गया जा चुका है तथा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है।


  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टंैंसिंग की पालना करते हुए प्रतिदिन लगभग 10 रक्तदाताओं को अलग-अलग समय पर रक्त बैंक सामान्य अस्पताल सिरसा में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए भेजा जाता रहा। लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा 10 दिव्यांग व्यक्तियों को तिपहिया साईकिलें व 5 व्हील चेयर भी अब तक उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।


बैनीवाल ने बताया कि रैडक्रॉस के 200 स्वयंसेवियों द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क लगाने के बारे में, सैनिटाईजर का प्रयोग करने, गांवों को सैनीटाईज करवाने में नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!