विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन नियमों की पालना जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 07 मई।

– कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड संक्रमण के फैलाव के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है, इसलिए नागरिक लॉकडाउन के नियमों की गंभीरता से पालना करें और घर में ही रहें। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने के समय अनुसार ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। घर से निकलते समय मास्क सही ढंग से पहनें, अपनी नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढकें और सामाजिक दूरी की पालना करें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी अपनाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। कोरोना से बचाव के लिए आमजन को सुरक्षा नियमों की गंभीरता से पालन करके ही हम संक्रमण फैलाव की कड़ी को तोड़ सकते हैं।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी व सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में हर नागरिक को अपना योगदान व सहयोग देना चाहिए, इस पुण्ति कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी आगे आकर कार्य करें और कोरोना को हराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति :


              जिला में कुल 24 सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 613 नॉन ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड्स तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 440 बैड उपयोग में तथा 173 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 153 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 93 बैड उपयोग में तथा 60 बैड खाली है। इसके अलावा 334 आईसीयू बैड्स है जिनमें से 248 बैड उपयोग में हैं तथा 86 बैड खाली है। इसके अलावा 81 केवल ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 75 बैड उपयोग में तथा 6 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 45 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 24 वेंटिलेटर उपयोग में तथा 21 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com