*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 31 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिरसा जिलावासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर जरा भी लापरवाही बरतें और संक्रमण से बचाव नियमों की दृढता से पालन करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें, क्योंकि स्वयं का बचाव करके ही हम कोरोना संक्रमण फैलाव को रोक सकते हैं। इसलिए संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


                उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर बरती गई थोड़ी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए खतरा साबित हो सकती है।  कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए अधिक सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचने का मॉस्क एक मात्र कारगर उपाय है, नागरिक मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को जीवन शैली का हिस्स बना लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिला सिरसा के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वेच्छा से आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलते समय मॉस्क जरूर पहनें।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबको एकजुट प्रयास करने होंगे। लोगों को चाहिए कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वे भी कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना करें। कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। खुद की सुरक्षा तथा अपने घर-परिवार की सुरक्षा के लिए सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उपायुक्त ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब तक शत-प्रतिशत कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिलती तब तक मास्क व सोशल डिस्टेंंसिंग की अनुपालना करनी बहुत जरूरी है।