गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

कोरोना संबंधी जानकारी व शिकायतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 90537-12272 जारी

सिरसा, 10 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में आमजन की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में कोविड बार रूम एवं कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 90537-12272 जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोविड बार रूम एवं कंट्रोल रूम से जहां कोविड-19 गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, वहीं कोई भी व्यक्ति कोविड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके मेडिकल किट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संपर्क कर सकता है। इसके साथ-साथ कंट्रोल रूम से कोविड होम आइसोलेशन रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन को हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, इसके लिए शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। हेल्पलाइन नंबर पर जब कॉल आती है तो उसकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित को फोन किया जाता है और मरीज को वह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।