*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोरोना संक्रमण पर पूर्ण अंकुश के लिए वैक्सीनेशन व टेस्टिंग जरूरी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 17 जून।

For Detailed News-

– जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाने में योगदान दे नागरिक : उपायुक्त


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भले ही जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी सावधानी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 हिदायतों की पहले की भांति गंभीरता से पालना करते रहें, लक्षण दिखाई देने पर जरा भी देरी न करें, तुरंत अपनी जांच करवाएं।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाएं हैं, साथ ही सामाजिक, धार्मिंक संस्थाओं व आमजन के सहयोग जिला में स्थिति में सुधार हो रहा है, जिसकी बदौलत अब रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हो चुका है। जिला में अबतक 29 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 28 हजार 300 से अधिक लोगों को स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज कर किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग व वैक्सीनेशन लगातार युद्ध स्तर पर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अबतक तीन लाख 86 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसके अलावा दो लाख 92 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन मजबूत सुरक्षा कवच है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और शरीर पर इसका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए बेझिझक होकर वैक्सीन लगवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानियां बरतें, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने के उपायों की पालना करें।