*MCC implements 'No work No pay' principle against striking employees*

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित सात क्षेत्रों को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 29 अप्रैल।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर सात प्रभावित क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम नंबर जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में डीसी कॉलोनी में मकान नंबर 122 से 130 (एक तरफ) व मकान नंबर 89 से 97 (दूसरी तरफ) तक, राम कॉलोनी गली नंबर तीन में विकास के मकान से एमआई के स्टोर तक (एक तरफ) व चंदन सैनेटरी स्टोर से श्री ऑप्टिकल (दूसरी तरफ) तक, भगत सिंह कॉलोनी में मकान नंबर 15/545 से 15/442 (एक तरफ) से मै. मिष्टïा एजुकेशन से सीमा के मकान तक (दूसरी तरफ) तक व अग्रवाल कॉलोनी में मकान नंबर 46 से खाली प्लॉट (एक तरफ) तक व कार पार्किंग से मकान नंबर 55 तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित रैडक्रॉस कार्यालय में कंट्रोल रुम (01666-247300) बनाया गया है। स्थानीय बेगू रोड़ गली नंबर 2 में बबलू के मकान, खाली प्लॉट तक, सुनीता देवी, तरुण जोशी, संतोष, मनोज (एक तरफ) व वेद प्रकाश, तरसेम गिल, सुभाष (दूसरी तरफ) तथा कंगनपुर रोड़ स्थित परशुराम नगर नजदीक कंचन स्टील गली नंबर दो में दिनेश के घर से योगराज सिंह (एक तरफ) व सुभाष चंद के घर से मुकेश कुमार (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01666-246001) बनाया गया है। इसके अलावा मंडी डबवाली में आदर्श नगर वार्ड नंबर 22 में सिटी हाई स्कूल वाली गली में संजय कक्कड़ के मकान से सतपाल मोंगा के मकान (एक तरफ) व अमित सेठी के मकान से गली के कोने तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी डबवाली में कंट्रोल रुम (01668-222784) बनाया गया है।


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्केनिंग, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा मैक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।