कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए साकेत अस्पताल परिसर सैक्टर 1 में सोमवार 4 मई से ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी।
पंचकूला 1 मई- कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए साकेत अस्पताल परिसर सैक्टर 1 में सोमवार 4 मई से ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी। रोगियों का पंजीकरण सुबह 8 से 10 बजे तक तथा ओपीडी में उपचार एवं जाचं का समय सुबह 8 से 200 तक रहेगा।
सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि साकेत अस्पताल में मनोविज्ञान के चिकित्सक सोमवार व वीरवार को ओपीडी में लोगों को स्वास्थ्य उपलब्ध करवाएगें। इसी प्रकार स्किन चिकित्सक सोमवार व वीरवार, हड्डी रोग चिकित्सक मंगलवार व शुक्रवार को तथा आॅन्कोलोजी के चिकित्सक मंगलवार को ओपीडी में अपनी सेवाएं देगें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सर्जरी चिकित्सक सप्ताह में बुधवार व शनिवार को ओपीडी में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!