कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।
सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में अमित सोलानी (मकान नम्बर 311) से सुंदर लाल (मकान नम्बर 316) तक (एक तरफ) व संजीव शर्मा (मकान नम्बर 289) से दुली चंद (मकान नम्बर 286) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी रोहित मेहता (80598-33027) व पीटीजी सूरज भान (94163-51206) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मनोज के मकान से योगेश लुना के मकान (एक तरफ) व सुरेश यादव के मकान से फकीर चंद के घर तक तथा बिल्लु राम के घर के सामने रास्ते तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कांडा कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए एमडीके इंटनेशनल स्कूल (92541-36641, 42) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (99969-36690) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (96712-70847) व सहायक प्रोफेसर सोनू राम (99925-18526) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के एफ-ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित:
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के एफ-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मोहिंद्र कुमार (43-बी) के घर से विजय फुटेला के घर (मकान नम्बर 38) व आसपास के खाली प्लाटों सहित तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एफ-ब्लॉक के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) सिरसा (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज फायर इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रेम कुमार (94166-44032) व पीजीटी हरीश कुमार (99927-76177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 23 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में परमजीत कौर के घर से विनोद कुमार के घर तक (एक तरफ) व ख्याली राम के घर से शंकर बंसल के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल रानियां रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (93094-68294) व सहायक प्रोफेसर संजय कुमार (97180-48060) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड डबवाली के गांव लोहगढ़ में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में श्री सोम के घर से प्रकाश के घर तक (एक तरफ) व प्रकाश के घर से बलबीर के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल लोहगढ़ में कंट्रोल रुम (सरपंच 94664-85586/ग्राम सचिव 98128-63236) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी निर्मल सिंह (70154-56769) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी जैन व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी संदीप कुमार (94662-67021) व टीजीटी बलविंद्र सिंह (98134-67221) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।