Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए ऑक्सीजन व दवा की नहीं होने की जाएगी कोई कमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 24 अप्रैल।

For Detailed News-

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ऑक्सीजन गैस प्लांट व अस्पतालों का किया निरीक्षण, गैस उपलब्धता व कोरोना संक्रमितों के उपचार की ली जानकारी


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ज्वाला गैस प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट के गैस स्टोर को भी चैक किया। उन्होंने प्लांट मालिकों से जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस के उत्पादन व सप्लाई की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्थानीय शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल व संजीवनी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमितों के उपचार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, सीनियर ड्रग्स कंट्रोलर एनके गोयल, ड्रग्स कंट्रोलर रमेश धनीवाल मौजूद थे।


                      उपायुक्त ने प्लांट मालिकों से कहा कि ऑक्सीजन गैस की सप्लाई निर्बाध रुप से की जाए ताकि मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी या जमाखोरी किसी भी कीमत पर न होने दें, इसके लिए कड़ी निगरानी रखें और कालाबाजारी या जमाखोरी की गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।


उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है तथा लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से कहा है कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए जिला के प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण सहयोग जरूरी है तभी हम संक्रमण फैलाव पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पूरी तरह से सजग है, उपचार के लिए दवा व ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन गैस का पूरा प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक कोरोना संक्रमितों से उपचार के दौरान सकारात्मक संवाद भी करें और उनका मनोबल बढ़ाएं ताकि वे संक्रमण से जल्द ठीक हो सकें।

https://propertyliquid.com


                      उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें और बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर न निकलें अन्यथा अपने घर पर ही रहें। इसके साथ-साथ दुकानदार भी हिदायतों व नियमों की पालना करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।