कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी, 7 हजार हैल्थ वर्कर का होगा टीकाकरण
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में हैल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। जिला में 7 हजार निजी व सरकारी अस्पतालों के हैल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य के लिए जिला में 34 साइटें बनाई गई है। अधिकारी प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरा कर लें।
उपायुक्त प्रदीप कुमार बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश संदीप कुमार, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित सभी खंडों के तहसीलदार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम भी राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा और इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, दवा के भंडारण स्थल व टीकाकरण स्थल पर लगातार साफ-सफाई हो। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 7 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, क्योंकि वे लोग कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस, ट्रांसपोर्टेशन, साफ-सफाई कर्मचारी या वे शख्स जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोविड से लड़ रहा है, उन सभी को वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे और आखिरी चरण में 50 साल से ऊपर उम्र के व्यक्ति और बीमार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने जिला में टीका के ट्रांसपोर्टेशन तथा उसके भंडारण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन कार्य के दौरान कोविड-19 की हिदायतों मास्क, सैनिटाइजन व शारीरिक दूरी की पालना करनी होगी।
वैक्सीनेशन कार्य के लिए बनाई गई के लिए 34 साइटों : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडलों में बैठकों का आयोजन करें और रणनीति के तहत कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला में सभी जरूरतमंद लोगों को यह दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण की जा रही है। इसके लिए जिला में 34 साइटें बनाई गई है तथा प्रत्येक साइट से कम से कम 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हैल्थ वर्करों व सहायक स्टॉफ को जिला व खंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
वैक्सीन के उचित भंडारण के लिए डीप फ्रीजर उपलब्ध :
उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डॉ. बलेश कुमार ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण तीन चरणों में सम्पन्न किया जाएगा, पहले चरण में जिले में 34 स्वास्थ्य संस्थानों पर 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दो डोज (28 दिन के अंतराल पर) दी जाएगी। इस सम्बन्ध में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का डॉटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इस पश्चात् जिला सिरसा में तैनात सभी स्वास्थ्य संस्थानों के इंचार्ज डॉक्टरों की जिला व खंड स्तर टे्रनिंग करवाई गई।
उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर वैक्सीन का उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित करने हेतु आइएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं व इस संबंध में कोल्ड चैन हैंडलर की टे्रनिंग का शैड्यूल भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण होने के पश्चात् लाभार्थियों को अगले 30 मिनट के लिए ऑबर्जवेशन रूम में बिठाया जाएगा ताकि किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव को अच्छे से तुरंत मैनेज किया जा सके। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर जैसे सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, बैंक कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी, 50 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी व्यक्तियों व 50 वर्ष से नीचे आने वाले व्यक्ति जिनको कोई न कोई गैर संचारित रोग है, का टीकाकरण किया जाएगा।