*Chandigarh Mayor urges UT Administrator for urgent financial support to sustain essential services in city*

कोरोना वायरस संक्रमण व लोकडाउन के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुसेट के माध्यम से ’’घर पर ही पढाओ अभियान’’ शुरू किया गया है।

पंचकूला 14 अप्रैल- कोरोना वायरस संक्रमण लोकडाउन के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई  प्रतिकूल प्रभाव पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुसेट के माध्यम से ’’घर पर ही पढाओ अभियान’’ शुरू किया गया है। 

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस अभियान के तहत ई लर्निंग के माध्यम से विद्यार्थियेां को घर पर ही रहकर सुबह 10 से 12 बजे तक पढाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र अपनी गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए एक समर्पित नोटबुक बनाए रखेगें। उन्होंने बताया कि शिक्षक रोज विद्यार्थियों को सामग्री मुहैया करवाएगें और छात्रों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि एजुसेट पर सीखने की सामग्री को मुख्यालय द्वारा केन्द्रीय रूप से सांझा किया जाएगा तथा शिक्षकों को खुद भी क्यूरेट किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए है कि वे छात्रों को महत्वपूर्ण असाईमेंट ओर वर्कसीट भेंजे और असाईन किए गए कार्यो को समझने के लिए छात्रों के साथ वाईस नोट भी सांझा करें। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने अपनी अपनी कक्षाओं के व्हासअप ग्रुप बनाए हुए हैं और वे इन्ही गु्रप के माध्यम से विद्यर्थियों तक स्टडी मैटिरियल भेजना सुनिश्चित करेंगे। 

https://propertyliquid.com/

जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिला व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सीएमजीजीए नैनी चैहान को एजुसेट के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है कि वे विद्यालय स्तर पर एजुसेट लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि विद्यार्थियों को लोकडाउन के चलते शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। उन्होने बताया कि शिक्षक संबधित ग्रुपों में व्हाटसअप के माध्यम से एजुसेट शिक्षा भिजवाना सुनिश्चित करेंगें।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!