जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

कोरोना महामारी से बचाव में स्वच्छता का विशेष महत्व, नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में करें सहयोग : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

सिरसा, 22 मई।

For Detailed News-

– दस ट्रेक्टरों से शहर को किया जा रहा सैनिटाइज, कूड़ा कर्कट उठाने वाले वाहन लोगों को संक्रमण से बचाव बारे कर रहे जागरूक
– जिलावासी विशेषकर महिलाएं घर के साथ-साथ आसपास में भी रखें स्वच्छता का ध्यान


जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है, इसलिए जिलावासी स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की हिदायतों व बचाव नियमों की स्वेच्छा से पालना करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइज एक अहम उपाय है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में वार्ड अनुसार जहां गली मौहल्लों में सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता बनाए रखने व कोविड नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के फैलाव पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद सिरसा व डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद, कालांवाली व रानियां के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सिरसा द्वारा शहर के सभी 31 वार्डों, बाजारों, मुख्य चौक-चौराहों में लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है। सैनिटाजेशन कार्य में नगर परिषद सिरसा द्वारा 10 ट्रेक्टर लगाए गए हैं, जो लगातार शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान कार्य के लिए नगर परिषद सिरसा द्वारा 31 गाडिय़ां लगाई गई। ये गाडिय़ां मुनियादी के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायतों की पालना का संदेश दे रही है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर परिषद सिरसा द्वारा लगभग 45 वाहनों लगाए गए हैं जिनमें डंपिंग स्टेशनों से कूड़ा उठान करने वाली गाडिय़ां भी शामिल हैं। ये गाडिय़ां शहर को स्वच्छ बनाए रखने व जागरूक करने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार शहर को सार्वजनिक स्थलों व वार्डों में सफाई करवाई जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला वासियों का आह्वïान किया है कि वे कोरोना वायरस से सकर्त रहे, घबराएं नहीं। सफल टीकाकरण अभियान एवं कोविड-19 हिदायतों का पालन करने से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है। कोरोना की दोनो वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण के लिए स्वैच्छा से आगे आये। टीकाकरण के बाद भी एसएमएस अर्थात सेनिटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहने। दिन में कई बार साबुन व सेनिटाइजर से हाथ साफ करे। छींकते समय नाक और मुंह को ढके, भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों सहित विशेषकर बच्चों व बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें।


इसी कड़ी में नगर परिषद के वाहनों ने शनिवार को सिरसा शहर के वार्ड नंबर 20, 21, 22, 23, 24, 25 व 26 वार्ड  में मोहता मार्केट, नोहरिया बाजार, थेहड़ मौहल्ला, ट्यूबवेल वाली गली, बाबा बिहारी समाधी, गुरुतेग बहादुर नगर आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया है। सैनिटाइजेशन कार्य की निगरानी के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटियां लगाई गई है जो समय-समय पर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इसी प्रकार कूड़ा कर्कट उठान कार्य की भी समय-समय पर निगरानी की जा रही है।