Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना महामारी पर आमजन की जागरूकता व सजगता लगाएगी अंकुश : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 26 मई।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि संक्रमण फैलाव नियंत्रण के लिए जरूरी है कि आमजन बचाव उपायों की ईमानदारी के साथ स्वेच्छा से पालना करें। नागरिकों की जागरूकता व सजगता ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाएगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद भी जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक बनाएं। मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है। देखने में आया है कि बहुत से लोग मास्क का प्रयोग भी महज औपचारिक तौर पर करते हैं, जोकि गलत है। मास्क को सही प्रकार से लगाएं। चालान के डर से नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं।


एसडीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का बहुत ही महत्व है। स्वयं व अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। हाथों को नियमित रूप से साबुन, पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं एवं खुद को दूसरों से अलग रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।


संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें तथा क्या न करें :


क्या करें- अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहनें, टीकाकरण अवश्य करवायें, छींकते वक्त नाक और मुहं ढकें। हाथ मिलाने की बजाय एक-दूसरें का अभिवादन नमस्कार से करें। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


क्या न करें- नाक, आंख, कान को बार-बार न छुएं। बुखार या शरीर में कमजोरी महसूस होने पर यात्रा से बचें। छींकने वाले लोगों से दूरी बनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाएं न लें। वायरस से दूषित सतहों को स्पर्श करने (रेलिगं, दरवाजे इत्यादि) से बचें।अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवायें और दूसरों को भी इस बारे में प्रोत्साहित करें।