*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कोरोना महामारी को हराने में योद्धा की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारी

सिरसा, 31 मई।

For Detailed News-


कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का जिम्मेवारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं, इन्हीं में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अग्रिम पंक्ति के कर्म योद्धा के रुप में अपना दायित्व निभाते हुए शहर की स्वच्छता के साथ-साथ नागरिकों में कोरोना महामारी से बचाव का संदेश भी दे रहे हैं।


सफाई कर्मचारी रमेश कुमार व अनिल कुमार का कहना है कि इस संकट की घड़ी में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सेवाभाव से कार्य करना बहुत अच्छा लगता है। अधिकारियों के सहयोग तथा नागरिकों द्वारा मनोबल बढ़ाने से उन्हें इस महामारी से कभी भय नहीं लगा और दृढ संकल्प के साथ अपना दायित्व निभाने की प्रेरणा भी मिली। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान बचाव नियमों की पालना करते हुए न केवल डोर टू डोर कचरा एकत्रित किया बल्कि ऑडियो मुनियादी के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक भी किया।


सफाई कर्मचारी रवि कुमार, सन्नी व मोगली का कहना है कि कोरोना काल में अपनी ड्यूटी को अपना धर्म समझते हुए सफाई का काम किया है। स्वच्छता से अनेक रोगों से निजात पाई जा सकती है, कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व ओर भी बढ गया है। अब लोग स्वच्छता का महत्व समझने लगे हैं और उन्हें गर्व है कि वे कोरोना महामारी से लडऩे में सफाई कार्य के माध्यम से अपना योगदान दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी सन्नी का कहना है कि उनके आला अधिकारियों द्वारा पूरे सुरक्षा उपकरण पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि अपने कार्य के दौरान हम भी सुरक्षित रह सकें। कंटेनमेंट जोन या कोरोना संक्रमितों के घरों में सैनिटाइजेशन कार्य करने के लिए उन्हें पीपीई किट भी दी गई है ताकि वे भी संक्रमण से बचे रहें।

https://propertyliquid.com


सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने से बढ़ा है उनका मनोबल :


मुख्य सफाई निरीक्षक राज कुमार ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार तथा नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल द्वारा महामारी के दौरान कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है। सफाई कर्मचारियों को मिले इस सम्मान से दूसरों का भी मनोबल बढ़ा है और कर्मचारियों को निरंतर मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिली है। जिला में सभी के सामूहिक योगदान से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है जो राहत की बात है, लेकिन सावधानी और सर्तकता बरतना बेहद जरूरी है। सभी के सामूहिक सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।