*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 15 जुलाई।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को फैलने व इससे बचाव के लिए मॉस्क, बार-बार हाथ धोना आदि सावधानियां जरूरी है। ठीक इसी प्रकार अपने आसपास साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण रखकर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते है। साफ-सफाई से जहां शहर स्वच्छ व सुंदर होगा, वहीं कोरोना वैश्विक महामारी के फैलाव पर रोक लगेगी।

For Detailed News-


                  उन्होंने दुकानदारों व आमजन से आह्वïान किया कि शहर के सौंदर्यकरण व स्वच्छ बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। घरों व दुकानों का सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करें और कूड़ा उठाने के नगर परिषद / पालिका द्वारा चलाई गई गाडिय़ों में ही डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर कचरा मिलने पर दुकानदार पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद / नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मकान मालिक से गीला व सूखा अलग-अलग कूड़ा एकत्रित करें और मकान मालिक को अलग-अलग कूड़ा ही देने की अपील करें।

https://propertyliquid.com/


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन सड़क पर घुमने वाले बेसहारा पशुओं को नंदीशाला में छुड़वाने में प्रशासन का सहयोग करें। ऐसा करके जहां शहर  स्वच्छ व सुंदर होगा, वहीं गौरवंश का सरंक्षण भी होगा। सरंक्षण की दिशा में बेहतर काम कर गौवंश को बचाने और अपने जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक अपनी इच्छा अनुसार हर संभव सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा शहर को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके और शहर में स्वच्छता बनी रहे। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में गौ रक्षा सेवा समिति दि-फार्मर पराली वैलफेयर सौल्युशन ट्रस्ट का हर तरह से सहयोग करेगी।

दुधारु पशुओं को सड़क पर खुला छोडऩे पर किया जाएगा जुर्माना :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि दुधारु पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर पशु मालिक पर पहली बार छह हजार रुपये का जुर्माना किया जाए। दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 12 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा और अगर तीसरी बार पशु मालिक का दुधारु पशु पकड़ा जाता है तो पशु को गौशाला भेज दिया जाएगा और मालिक को वापिस नहीं किया जाएगा।

Watch This Video Till End….