IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कोरोना के फैलाव को रोकनेे व नशे के खात्मे के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 17 सितंबर।
                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि आज जिला में कोरोना के फैलाव के साथ-साथ नशा भी बहुत बड़ी चुनौती है। इन दोनों बीमारियों पर काबू पाने के लिए हर नागरिक को आगे आकर अपना योगदान देना होगा तभी हम अपने जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने व नशे का खात्मा करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 के नियमों की गंभीरता से पालना करें। मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरे व्यक्ति से सामाजिक दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की बजाय आमजन खुद आगे आकर अपनी जांच करवाएं, समय पर जांच करवाने से कोरोना से बचा जा सकता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन व्यक्ति अपने परिवार जनों व आसपास के लोगों से न मिले। इससे परिवार के सदस्य सुरक्षित रहेंगे और कोरोना के फैलाव में भी रोक लग सकेगी।

For Detailed News-


                    उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नागरिक जिला से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सहयोग करें और यह संकल्प लें कि नशे में लिप्त लोगों को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को देकर नशा मुक्त समाज व राष्टï्र के निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि लोग नशे में लिप्त युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए इलाज के लिए भी प्रेरित करें। नशे में लिप्त व्यक्ति यदि मजबूत इच्छाशक्ति रखें तो निश्चित रूप से नशे की लत से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे लोगों के इलाज स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली में इलाज करवा सकते हैं। नशा मुक्त भारत अभियान में सरपंच के साथ-साथ हर नागरिक यह संकल्प लें कि जिला को नशा मुक्त बनाने में दिल से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान सामूहिक योगदान से ही सफल होता है और इस पुण्ति कार्य में हम सबका पूर्ण सहयोग बहुत जरुरी है।

https://propertyliquid.com


                    उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गांव स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिए न केवल कमेटियों का गठन किया गया है बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नशे को जड़मूल से खत्म करने के लिए अधिकारियों द्वारा भी एक-एक गांव को गोद लिया गया है। जिला को नशा मुक्त बनाने में प्रशासन नागरिकों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। नागरिक नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा तीन टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है।


भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर कोरोना से बचाव व नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग का कर रही है आह्वïान


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला में आमजन को कोरोना फैलाव को रोकने तथा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विभाग की भजन मंडलियां गांवों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरुक कर रही हैं तथा वाहन के माध्यम से सिरसा शहर के मुख्य बाजारों व कॉलोनियों में लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दे रही हैं।


                    इसी कड़ी में आज विभाग के वाहन द्वारा शहर के महाराणा प्रताप चौक, शाह सतनाम चौक, बस स्टेंड, नागरिक अस्पताल, अनाजमंडी, घंटा घर चौक, गौशाला मौहल्ला, रानियां गेट, सांगवान चौक, भगत सिंह चौक, उधम सिंह चौक, सब्जी मंडी व विभिन्न कॉलोनियों में पहुंच कर मुनादी के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति गंभीरता बरतने व कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त विभाग की भजन मंडलियों में वीरवार को गांव ढाबां, बिरुवाला गुढा, बुर्जभंगु में ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वïान किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को भजनों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशे में लिप्त लोगों को नशा छुड़वाने व उनके इलाज के लिए भी प्रेरित किया।