जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

केंद्रीय विद्यालय में भरतनाट्यम की कार्यशाला का आयोजन

– मशहूर नृत्यांगना अपराजिता शर्मा ने बच्चों को सिखाए नृत्य के गुर


सिरसा, 03 जुलाई।

For Detailed News


वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय में शास्त्रीय नृत्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए ‘रूट्स टू रूट्स विरसा’ के अंतर्गत स्वयं सेवी संस्थान की ओर से विद्यालयों में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कलाओं के माध्यम से जीवन को समृद्ध करने का संदेश दिया। विद्यालय की शिक्षिका माधुरी वशिष्ठ ने अपराजिता शर्मा का विस्तृत परिचय देते हुए उनका स्वागत किया।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर भरतनाट्यम की मशहूर नृत्यांगना अपराजिता शर्मा ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य के गुर सिखाए और प्रस्तुति दी। उन्होंने भरतनाट्यम के इतिहास और उसके विभिन्न रूपों का विस्तार से परिचय दिया। नृत्यांगना ने नृत्य प्रस्तुति और अभिनय के माध्यम से नवरसों को प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नृत्यांगना ने विद्यार्थियों को भी नृत्य का अभ्यास करवाया और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। संगीत शिक्षिका विजेता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार स्वामी ने किया।