केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने करोड़ो के विकास कार्यो का शिलान्यास
फरीदाबाद: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
केंद्रीय मंत्री ने गांव नीमका में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़-तिगांव रोड से गांव नीमका को जोड़ने वाली सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
इस सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 31 लाख 25 हजार रुपए की राशि खर्च होगी तथा इसका निर्माण कार्य 6 महीने की समय अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री ने गांव मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़-तिगांव रोड से गांव मिर्जापुर को जोड़ने वाली सड़क के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
इस कार्य पर 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार की राशि खर्च होगी तथा 4 महीने की समय अवधि में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा गांव मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री ने 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बारात घर, राजकीय स्कूल के मैदान को 25 लाख रूपए की लागत से पक्का करने के कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम हाल, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली प्रजापत कम्युनिटी सेंटर, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बैरागी सामुदायिक केंद्र, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जाट सामुदायिक केंद्र, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सैन समाज के सामुदायिक केंद्र तथा 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कोली समाज के सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!