*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर धारा 144 लागू,

– 18 जून को वीवीआईपी के आने व जाने के रास्ते पर रहेगी सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद


सिरसा, 17 जून।

For Detailed


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को स्थानीय नई अनाज मंडी में होने वाली सिरसा रैली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य वीआईपी/गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे। जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने वीवीआईपी के आने व जाने के रास्ते के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की प्रदत्त: शक्तियों को प्रयोग करते हुए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।


आदेशों के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिरसा व अन्य वीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर एयरफोर्स स्टेशन सिरसा व गुरुद्वारा चिल्ला साहिब और अनाजमंडी सिरसा के बीच वीवीआईपी मार्ग पर पडऩे वाले सभी पेट्रोल पंप, सभी दुकानों/वाणिज्यिक दुकानों, सभी शराब की दुकानें व बार 18 जून 2023 को केंद्रीय मंत्री व अन्य वीआईपी की वापसी तक बंद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सिरसा, जिला नगर आयुक्त, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर व एक्साइज), जिला मार्केटिंग इनफार्समेंट अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व सचिव मार्केट कमेटी आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com/