147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

कृष्ण-अर्जुन संवाद प्रतियोगिता में जिला की टीम ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया तृतीय स्थान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 26 दिसंबर।      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 के तहत आयोजित कृष्ण-अर्जुन संवाद प्रतियोगिता में जिला सिरसा की टीम  राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2020 के तहत शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में श्रीमद् भगवद् गीता पर आधारित 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जिला एवं खंड स्तर पर निबंध, पेंटिंग, कृष्ण अर्जुन संवाद, श्लोकोच्चारण तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

For Detailed News- 

    जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला सिरसा की दसवीं कक्षा की छात्रा बबीता व प्रवीण कम्बोज ने जिला स्तर पर लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान पर रहे तथा राज्य स्तर पर जिला सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके जिला सिरसा का नाम रोशन किया। इनकी सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, उप जिला शिक्षा अधिकारी बुटा राम , डीपीसी पवन सुथार, सुशील शर्मा, एपीसी शशी सचदेवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी, हरिओम भारद्वाज, सरपंच मोरीवाला सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्याध्यापिका मनु शर्मा, भूषण गोयल, संदीप मेहरीया, एसएमसी प्रधान कश्मीर कम्बोज, संतरों देवी, सुनीता मुखीजा, सुमन लता, प्रियंका परीहार, मनीषा लुथरा, किरण, बलजीत, प्रोमिला देवी ईएसएचएम आदि ने खुशी जाहिर की है।

https://propertyliquid.com