उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कृषि मंत्री ने मैंगो मेला के विजेताओं को किया सम्मानित

पंचकूला, 7 जुलाई-

आगामी वर्ष से मेला दो की बजाए तीन दिन आयोजित करने के दिये निर्देश 

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें मैंगो मेले के समापन अवसर पर आम उत्पादकों, आम उत्पादों के विभिन्न वर्गो के विजेताओं को सम्मानित किया। कृषि मंत्री के साथ इस मौके पर हरियाणा पर्यटन कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू, शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, उद्यान विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी और पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव, किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। 


कृषि मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के किसानों का आहवान किया कि वे कृषि और बागवानी उत्पादन बढाने के साथ-साथ अपने उत्पादों की मार्किटिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र में भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पादन का सही मूल्य मार्किटिंग और ब्रांडिंग में महारत हासिल करके ही प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सहित भारत के किसान इस क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक प्रयास करें तो भारत विश्व पटल पर कृषि क्षेत्र में इज़राईल जैसे देशों को भी पछाड़ सकता है।


For Sale





साथ ही उन्होंने कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी वर्ष से मैंगो मेले को दो दिन से तीन दिन तक बढाएं। उन्हांेने कहा कि मेले में प्रदर्शित फलों व उनके उत्पादों से संबंधित लिटरेचर भी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि मेले में आने वाले लोग आमों की किस्मों, उनकी उपलब्धता के समय तथा उत्पादों को तैयार करने की विधि की जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि यह मेला निश्चित रूप से उत्साहित करने वाला है और इस मेले के माध्यम से दर्शकों के साथ-साथ किसानों को भी बागवानी के क्षेत्र में नई जानकारियां हासिल होती हैं। कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता आम उत्पादकों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply