*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल आज करेंगे गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ

सिरसा, 5 जनवरी।


          हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे।


              यह जानकारी देते हुए खाद्य तकनीशियन लाल चंद बेनीवाल ने बताया कि किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों के उत्पादन में अंधाधुंध प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के कारण फल एवं सब्जियों में जहर का लेवल काफी बढ़ गया है जिसके कारण मनुष्यों में कैंसर जैसी जानलेवा रोगों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला में किसान अपने फल एवं सब्जियों में रासायनिक कीटनाशकों एवं खादों के लेवल की जांच करवा सकते हैं। साथ ही किसानों को फल एवं सब्जियों उत्पादन में कीटनाशकों एवं खादों के प्रयोग बारे आवश्यक सलाह दी जाएगी ताकि वे रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें तथा मनुष्य को स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को से बचाया जा सके।


              उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय राजकीय बाग एवं नर्सरी नजदीक पुरानी कचहरी में पहुंचकर किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करके उत्पादन बढाएं। तत्पश्चात कृषि मंत्री दोपहर 2 बजे फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में तृतीय फ्रूट एक्सपो के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!