Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहें है।

पंचकूला 30 जुलाई-

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहें है। यह उपकरण लेने के इच्छुक किसान 14 अगस्त तक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डाॅट एग्रीहरियाणा डाॅट ओआरजी पर आवेदन कर सकते है।

Watch This Video Till End….

यह जानकारी देते हुये सहायक कृषि अभियन्ता राजीव गोयल ने बताया कि जिला के चारों विकास खण्डों के लिये इन उपकरणों की संख्या निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने के साथ साथ हैप्पी सीडर, शरब मास्टर, कटर कम सपरैडर, जीरो सीड ड्रिल, रोका रेटर, इत्यादि उपकरण अनुदान पर दिये जा रहें हैं।

इसके लिये किसान को पासपोर्ट अकार की फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज, भूमि रिकोर्ड का विवरण भी आॅनलाईन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने के इच्छुक किसानों को आफलाईन आवेदन करना होगा और इसके लिये फार्म कृषि कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में किसान किसी भी कार्य दिवस में सैक्टर 21  पंचकूला स्थित सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में सम्र्पक कर सकते है या दूरभाष नम्बर 0172-5270801 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply