किसान 19 तक कर सकेंगे कृषि यंत्रों के बिल अपलोड : यादव
सिरसा, 14 अक्तूबर।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए कृषि यंत्र खरीदने व बिल अपलोड करने की तिथि को बढाते हुए 19 अक्तूबर कर दिया है। अब किसान निर्धारित तिथि तक अपने कृषि यंत्रों के बिल पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसानों ने विभागीय पोर्टल पर फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 2074 किसानों ने आवेदन किया था। इसी प्रकार कस्टम हायरिंग सैंटर के कृषि यंत्रों के ऑनलाईन बिल अपलोड करने की तिथि भी बढा कर 19 अक्टूबर कर दी गई है। जो किसान 12 अक्टूबर तक कृषि यंत्र नही खरीद पाए थे, उन्हें एक मौका और दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान फसल अवशेष प्रबंधन हेतू कृषि यंत्र खरीद कर पराली प्रबंधन में प्रयोग कर सके।
उन्होंने सभी निर्माताओं व डीलरों से आह्यन किया है कि किसानों से सम्पर्क करके 19 अक्टूबर तक बिल, ई-वे बिल, घोषणा पत्र व कृषि यंत्र की फोटो डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाए। उन्होंने बताया कि किसान ऑफ लाईन आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की फोटो कॉपी, ट्रैक्टर की वैद्य आर.सी. आनॅलाईन पंजीकरण रसीद मेरी फसल मेरा ब्यौरा की पंजीकरण रसीद व पटवारी से जमीन की तसदीक करवा कर अपने पास रख ले, जो भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाने होंगे।