Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर किया जाएगा बंद :

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-

उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वïान किया 27 सितंबर को भारत बंद के मद्देनजर अनावश्यक यात्रा न करें। किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद का आह्वïान किया गया है। इसके लिए जहां तक संभव हो इन मार्गों यात्रा न करें और संयम बरतते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद करने का आह्वïान किया गया है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9 पर खुईया मलकाना टोल प्लाजा, भावदीन टोल प्लाजा, भठिण्डा चौक डबवाली, गांव पंजुआना राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9, गांव औढा बस अडडा, डिंग मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गांव अबूबशहर मे नहरपुल के पास, गांव चौटाला बस अड्डा, गांव ओटू हैड सिरसा से रानिया रोड़, पंचमुखी चौक ऐलनाबाद के पास ऐलनाबाद से सिरसा रोड पर, ऐलनाबाद में उद्यम सिहं चौक जीवननगर व टिब्बी रोड पर ऐलनाबाद पर, ऐलनाबाद मे अंबेडकर चौक ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में ममेरा चौक सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में तलवाड़ा रोड़ टी प्वाईट जीवननगर रोड़ पर, जीवन नगर चौक डबवाली रोड़, गांव ढुढियावाली बस अड्डा डबवाली रोड़, नकौड़ा बस जीवननगर रानियां रोड़, शहर रानिया मे मैहता पेट्रोल पंप के सामने, गंाव मंगाला मे ऐलनाबाद सिरसा रोड़ पर, गांव मल्लेकां अनाज मंडी के पास (ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर), गांव पनिहारी सिरसा से सरदूलगढ रोड़ पर, गांव गोरीवाला में अंबेडकर चौक पर (डबवाली से ऐलनाबाद), शहर सिरसा में भगत सिह स्टेडियम बरनाला रोड़, नाथूसरी चौपटा में चौ. देवीलाल चौक पर (सिरसा से भादरा रोड़), गांव जमाल सिरसा से नोहर रोड़, गांव कागदाना बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव नेजिया बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव रोड़ी पुलिस नाका सरदूलेवाला रोड़ पर, कालांवाली मे ओढ़ा कैचिया कालावाली लोकल रोड़, गांव खारिया में बस अड्डा पर सिरसा से खारिया लोकल रोड़, गांव डिंग मंडी मे अनाज मंडी मे डिंग रोड़ से डिंग मंडी लोकल रोड़ पर बंद करने का आह्वïान किया गया है।

https://propertyliquid.com