*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 15 जनवरी तक करवाएं पंजीकरण

सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed


डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं को लाभ लेने एवं अपने कृषि उत्पादों को अपने आसपास की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सभी रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ एवं फल-फूल, सब्जियों इत्यादि) के पंजीकरण के लिए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल खोल दिया है। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 15 जनवरी तक अवश्य करवा लें।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपने गांव में स्थित अटल सेवा केंद्रों पर जाकर सभी फसलों का पंजीकरण करवा लेवें। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला सिरसा में रबी फसलें लगभग 9 लाख 60 हजार एकड़ में बिजी जाती है जिनमें से अभी तक 4 लाख 43 हजार एकड़ (46%) में ही 53 हजार 83 किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है तहसील रानियाँ व कालांवाली में 50% पंजीकरण हो चुका है जबकि तहसील ना, चोपटा 36% पंजीकरण के साथ सबसे निचे है। अतः सभी किसान अपनी अपनी फसलों का पंजीकरण 15 जनवरी तक अवश्य करवा लें।

s://propertyliquid.com