अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

किसान बीज व दवाई के प्रयोग से पहले कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लें : सुभाष

सिरसा, 27 जून।

गांव भागसर में जनसंपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान व रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित


                       किसान अपने खेत में बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले एक बार कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह अवश्य ले लें, ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके। प्राय: देखने में आता है कि किसान दुकानदार की सलाह पर ही निर्भर होकर बीज व दवाई इस्तेमाल कर लेते हैं, जोकि कई बार किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होता है। दुकानदार अपने फायदे के अनुरूप ही दवाई व बीज के संबंध में जानकारी देता है, जबकि विभागीय अधिकारी जरूरत अनुसार ही बीज व दवाई के प्रयोग की सलाह देते हैं। इसलिए किसान कोई भी बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले दुकानदार की बजाए कृषि विभाग के विशेषज्ञों से संपर्क करके उनसे सलाह अवश्य लें। 

भजन पार्टियों ने गीतों के माध्यम से लोगों को किया सरकार की योजनाओं व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक


                         यह बात कृषि विभाग के अधिकारी सुभाष गोदारा ने गत सायं गांव भागसरा में लोकसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सूचना, जसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, गांव के सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभागीय भजन पार्टियों ने सरकार की योजनाओं से लेकर नशा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान आदि सामाजिक मुद्दों पर भजनों व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। 


                         श्री सुभाष गोदारा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्ेश्य से अनेक योजनाएं लागू की हैं। हाल ही में किसानों के लिए लागू की गई किसान निधि स मान योजना इसी में से एक हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में केवल सरकार की योजनाओं से सफलता नहीं मिल सकती है। निर्धारित अवधि में इस लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब किसान स्वयं इसमें अपना सहयोग करेगा। सहयोग का मतलब है कि किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही खर्चे करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व तकनीक के आधार पर ही खेती करे। यदि किसान योजनाओं व विभागीय विशेषज्ञों के अनुरूप तकनीक आधारित खेती पर ध्यान देगा तो अवश्य ही 2022 में किसान की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।


                         उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है, वहां पर किसानों के लिए सरकार ने टपका सिंचाई के तहत सब्सिडी लागू की है। इसलिए किसान इसका फायदा उठाकर कम पानी में भी अधिकतम पैदावार ले सकते हैं। इसी प्रकार किसान जब भी कोई बीज या दवाई का प्रयोग करें उससे पहले कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जरूर लें। इस मामले में ज्यादातर किसान स्वयं इतने अनुभवी होने के बावजूद भी दुकानदारों से बीज व दवाई की जानकारी लेते हैं, जोकि किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज व दवाई से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी वे उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बीज व दवाई खरीदने के उपरांत दुकानदार से पक्का बिल या रशीद अवश्य लें। बीज व दवाई के खराब निकलने की हालत में संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा किसान को हर्जाना दिलवाया जाएगा। 

For Sale


                         उप निदेशक डॉ. साहिब राम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की आमदानी को बढाने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी तभी वे उनका अधिक ला ा उठा सकेंगे। इसलिए गांव-गांव लोकसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां लोगों को सरकार की योजनाओं व विकासात्मक कार्यों की जानकारी गीतों व भजनों से दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा कोई भी कैंप, सेमिनार या शिविर जब भी लगाए जाते हैं, तो उनमें जरूर भाग लें। कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर सेमिनार लगाकर कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है। 
उन्होंने कहा कि सरकार न केवल लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कदम उठा रही है अपितु समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी गंभीर है। सरकार स्वच्छता से लेकर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। नशा समाज के लिए एक भयानक बीमारी है, जोकि युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा न केवल समाज को बर्बाद कर रहा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य पर साया बनकर मंडरा रहा है। 


                         उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं व योजनाएं अब अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे लोगों को अब जिला मु यालयों पर जाकर विभागों के द तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ते। अपने नजदीकी सरल केंद्रों के साथ-साथ लोग अपने घरों में कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से भी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत उन्हें निर्धारित समयावधि में सेवाओं व योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। 


                         विभाग के जुगती राम व लाला राम लीडर भजन पार्टी कलाकारों ने गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का बखान किया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों ने लोकसंपर्क विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीणों को विभागीय रात्रि ठहराव कार्यक्रम के जरिये सरकार की योजनाओं की जो जानकारी मिली है, लाभार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply