किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 15 तक करवाएं रजिस्टे्रशन
सिरसा, 9 जुलाई।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 को अधिसूचित करते हुए चालू सत्र खरीफ 2019 की चार फसलों कपास, धान, बाजरा व मक्का के प्रति हैक्टेयर प्रीमियम एवं बीमित राशि की अधिसूचना जारी की गई है। योजना के तहत आगामी 15 जुलाई 2019 तक इन चारों फसलों के लिए बीमा करवाया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2019 सीजन में फसलों के बीमा के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा जिला के गांवों में के पों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन केंपों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़ें और इनका लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 1556 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1532 रुपए प्रति हैक्टेयर, बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 740 रुपए तथा मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 776 रुपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम किसानों से लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैकों द्वारा सभी ऋणी किसानों की फसलों का बीमा किया जाना अनिवार्य है। इसलिए सभी ऋणी किसान 15 जुलाई तक अपने बैंक जहां से के.सी.सी. लिया गया है उसमें बोई गई सही फसल की जानकारी उपलब्ध करवांए ताकि किसानों द्वारा बोई गई फसलों का ही बीमा किया जा सके। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना आधार न बर भी बैंक खातों से लिंक करवा लें। उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान किसी भी सीएससी केन्द्र पर जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!