*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कितरपुर तथा चिक्कन सर्कल की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में पांच दिवसीय प्री स्कूल शिक्षा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

For Detailed News-

पंचकूला, 5 सितंबर- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर कार्यालय द्वारा कितरपुर तथा चिक्कन सर्कल की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में पांच दिवसीय प्री स्कूल शिक्षा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती हेमा शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग की बारीकियों के बारे में समझाया तथा प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। उनके साथ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रही।


इस मौके पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निदेशक महोदया को कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए बहुत ज्ञानवर्धक है। इस तरह की ट्रेनिग बार-बार होती रहनी  चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस प्री स्कूल शिक्षा को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com


इस शिविर मे सर्कल सुपरवाईजर जसबीर कौर, अरविंदर , डाॅ0 मंजू सिवाच व रेनु शर्मा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि प्री स्कूल शिक्षा क्यूं जरूरी है। एनईपी क्या है, बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए कौन सी गतिविधियां करवानी चाहिए तथा खेल-खेल में शिक्षा कैसे देनी है इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।