*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

कालका महाविद्यालय में पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 27 जनवरी – श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ में पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का समापन हुआ। इस वर्कशॉप में ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व नेशनल रेफरी श्री संजय कुमार द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाएं और उन्हें अनेकों ऐसी तकनीक सिखाई जिससे वह मुसीबत पङने पर अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की ऐसी वर्कशॉप के आयोजन से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह किसी भी विषम परिस्थिति का मुकाबला कर सकती हैं। इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की लगभग 80 छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफेसर सुनीता चौहान ने छात्राओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस वर्कशॉप के सफल आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की सह प्रभारी डॉ नीरू शर्मा, डॉ इंदु, डॉ कविता रानी, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ सविता व डॉ शबनम अरोड़ा का योगदान रहा।

https://propertyliquid.com