Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कालका/पंचकूला 23 नवम्बर – राजकीय महाविद्यालय कालका में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।  

कालका/पंचकूला 23 नवम्बर –

For Detailed

बैठक में कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए।

अभिभावक शिक्षक बैठक में कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार, वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल और विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर रामचंद के दिशा निर्देशन में किया गया।

 इसके अंतर्गत अभिभावकों को शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। अभिभावक शिक्षक बैठक कॉलेज प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हुई।

 बैठक में छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन के बारे में चर्चा, महाविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम और आगामी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी, भविष्य के शैक्षणिक लक्ष्य, माता-पिता से प्रतिक्रिया और सुझाव शामिल है। बैठक में अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहे जिससे उनका कल का भविष्य सुनहरा बने।

 प्रस्तुत कार्यक्रम आइक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र और सदस्य जसपाल टूर के मार्गदर्शन में किया गया।

 अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण उत्साहपूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com

: