Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कालका टाउन वार्ड 5 मे अमृत 02के तहत किया जल चौपाल का आयोजन*

For Detailed

कालका/ पंचकूला 14 नवंबर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से कालका टाउन वार्ड 5 में अमृत 02 के तहत जल चौपाल का आयोजन किया गया । जल चौपाल में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार मैडम आरजू चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। 

इस चौपाल के आयोजन का उद्देश्य शहरी एवं कस्बा के लोगों के साथ जल संरक्षण विषय पर जागरूक करना रहा। लोगों को भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ साथ लोगों की पानी से संबंधित समस्याओं की भी सुनवाई की। 

इस जल चौपाल में लोगों ने पानी संबंधित अपनी शिकायतें बारे भी अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया। 

खंड समन्वयक सतीश कुमार पिंजोर एवं नरेन्द्र मोदगिल बरवाला ने लोगो को जल संरक्षण के साथ साथ पानी की गुणवत्ता व पानी की शुद्धता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की व पानी के उचित रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी । ताकि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। जिसके तहत डायरिया व डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से हर वार्ड में लोगो को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  

इस अवसर पर कनिष्क अभियंता संतोष कुमार ,वार्ड के पार्षद नरेंदर कुमार, पार्षद महेश शर्मा, समाजसेवी कमला श्रीवास्तव,किशोरी, सुमित्रा ,सीना वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाये विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com