कालका की विधायक ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण व मार्च पास्ट की ली सलामी
शहीदों की शहादत से ही हमें आजादी रूपी खुली हवा में सांस लेने का मिला मौका
विधायक ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एक लाख रूपये की राशि सम्मान स्वरूप देने की करी घोषणा- शक्ति रानी
तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक
पंचकूला, 15 अगस्त कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कालका के स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली और कहा वे देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को शैल्यूट करती हैं जिनकी बजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक लाख रूपये की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की।
उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।
आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है।
हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा।
उन्होने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही उन शक्तियों के लिए स्पष्ट संदेश थी जो आतंकवाद को प्रायोजित और पोषित करती हैं। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है।
हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आजादी का सपना हिलोरे लेने लगा। यह केवल संघर्ष की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि अब अन्याय व गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का समय आ गया है। उस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
कालका की विधायक ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं।
यह भी खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पोर्टल के माध्यम से लोगों को न केवल योजनाओं का लाभ दिया है बल्कि राजकाज में जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमारी सरकार ने बजट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने से पहले आम नागरिक की राय ली और उन सुझावों को बजट में शामिल कर जनता के लिए कल्याणकारी बजट बनाया।
प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है।
उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पानीपत से देशव्यापी ‘बीमा सखी योजना’का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।
उन्होने कहा कि किसी गरीब को आने-जाने में धन की समस्या आड़े न आए, इसके लिए हमने ‘हैप्पी योजना शुरू की है। गरीब परिवार अब रोडवेज की बसों में सालाना 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं।
साथ ही हमने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। ‘आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। हमने किडनी के रोग से पीड़ित रोगियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं शुरू की हैं।
उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा-भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ और संदर बनाने का भी संकल्प लिया है। वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। फरीदाबाद व करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल और यमुनानगर के लिए 450 बसें स्वीकृत की हैं।
उन्होने कहा कि हमने प्रदेश के हवाई नक्शे में भी सुनहरे पंख लगाए हैं। हिसार में तैयार हो चुका महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा न सिर्फ हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना है, बल्कि यह हमारे औद्योगिक और आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां से पिछले दिनों श्री राम लला जन्म भूमि अयोध्या के लिए विधिवत रूप से हवाई सेवाओं की शुरुआत की। यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग/हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
श्रीमती शक्ति रानी ने स्तंत्रता सैनानियों के आत्रितों जितेंद्र, बरकत राम, देवेंद्र, अजमेर, जोत सिंह, और वार विडो सुलोचना, दर्शन कौर व रजनी देवी को उनके पास जाकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कालका की विधायक ने उत्कृट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मौमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी ब्वायज और गल्र्ज, स्काउट एंड गाईड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और मुख्यअतिथि को सलामी दी।
इस अवसर पर सोफिया कांवेंट स्कूल, युनिसन इंटरनेशनल स्कूल, आर्या गल्र्ज सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, बाल भारती स्कूल, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, दर्शन अकेडमी स्कूल, सिख गर्ल हाई स्कूल, अकाल जोत पब्लिक स्कूल, अल्पाईन इंटरनेशनल स्कूल, एसएसडी स्मार्ट स्कूल ने अपने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकांे की वाहवाही बटोरी। मुख्यअतिथि ने बच्चों को मोमेंटो व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप, एसीपी आशीष कुमार, बीजेपी की उप प्रधान पवन कुमारी, मंडल अध्यक्ष कपिल गौड, हरिश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।