*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

प्रतियोगिता ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर आधारित

इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई तक विभाग की ई-मेल पर भेज सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला 16 जुलाई- कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रथम 6-10 वर्ष, स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए, द्वितीय 11-16 वर्ष, माई विजन पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की समयावधि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की रहेगी। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटिरियल स्वयं लेकर आयेगें तथा ड्राइंग शीट, पैंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग आयल कलर, ऐक्रेलिक कलर, केयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर आदि में काम कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार, 21 जुलाई तक अपने आवेदन कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई-मेल  [email protected]  पर भेज सकते है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विज्ञापन मे अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म को भरकर विभाग की ई-मेल [email protected] पर भेजे। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त मे दी गयी श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता मंे भाग लंे सकते है। उन्होंने बताया कि दोनो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुस्कार भी दिए जायेगें। विभाग द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागिता वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी बच्चों से उक्त आयु श्रेणी अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

https://propertyliquid.com