अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

कर्मचारी बिना मॉस्क कार्यालय में न करें प्रवेश : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 7 जुलाई।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी कर्मचारी बिना मॉस्क के कार्यालय में प्रवेश नहीं करेगा। कार्यालय अध्यक्ष इन निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित कार्यालय अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-

बिना मॉस्क के दुकानदार व सार्वजनिक स्थान या बाजार में बिना मॉस्क वालों के किए जाएंगे चालान


एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए मॉस्क लगाना बहुत ही जरूरी है, इसलिए सरकार द्वारा इसे अनिवार्य किया गया है। उन्होंने निर्देश जारी किए है कि कार्यालय में बिना मॉस्क के कर्मचारियों का प्रवेश नहीं होगा। संबंधित कार्यालय अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारी कार्यालय में मॉस्क लगाकर ही आएंगे। यदि किसी कार्यालय में आदेशों की अवहेलना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से लॉकडाउन में आमजन कोरोना से  बचाव के प्रति गंभीर थे, वैसा अब देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना को लेकर बरती गई छोटी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि दुकानदार भी बिना मॉस्क बैठे रहते हैं, जोकि बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार बिना मॉस्क के न हो और जो ग्राहक बिना मॉस्क के हो उसे सामान न दें। दुकान पर आने वाले लोगों को मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार ही निर्धारित समय पर ही दुकान खोले व बद करें।


उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह या बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के न हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई बिना मॉस्क के मिलता है तो उसका चलान किया जाए। चालान की रिपोर्ट नियमित रूप से भिजवाई जाए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक जगह व बाजार को सेनेटाइज करवाया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।  


एसडीएम ने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के बचाव संबंधी नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मॉस्क को अनिवार्य किया गया है। मॉस्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना से कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है। 

Watch This Video Till End….