*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

करनाल व कैथल जिले की तीन दिवसीय कार्यशाला आज हुई सम्पन्न

कार्यशाला में कला शिक्षकों ने सीखी कला की बारीकियां

For Detailed

पंचकूला, 30 नवम्बर – कला की नई तकनीको से कला अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में करनाल व कैथल जिले के लगभग 87 अध्यापक अध्यापिकाओं ने कला के विभिन्न पहलुओं को सीखा, समझा व करके भी देखा। सभी अध्यापक अध्यापको द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कला शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरस की टीम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान कला की विभिन्न तकनीको जिसमें रंगोली, मिट्टी से बने विभिन्न आकार की कलाकृतियां, वर्ली आर्ट , लिपिन आर्ट, स्टिल लाइफ, पोस्टर मेकिंग, कैलीग्राफी आदि की पुनरावृत्ति करवाई गई।

तेजिंदर सिंह ने बताया कि कला कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला है, वही डिप्लोमा करने वाले कला अध्यापक साथियों से भी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद मिलने का अवसर मिला है। करनाल की नंद सिंह वाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय की राजवीर कौर ने बताया कि यहां आने से पहले बहुत संकोच कर रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि वह कार्यशाला में जाकर क्या करेंगी, परंतु इन तीन दिनों में उनके जीवन में बहुत तब्दीली लेकर आये है। अब वह संकोच कहीं विलुप्त सा हो गया है। कार्यशाला में बहुत ही अच्छा माहौल मिला। साथ ही साथ जब स्टिल लाइफ की पेंटिंग्स बनाई तो अपने बचपन की यादें ताजा हो आई। मानो उनका बचपन फिर से भुला रहा हो।

श्री गिरधारी लाल राजकीय संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवान कैथल के कमल जांगड़ा ने कहा कि 20 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें पहली बार कला की राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। कल की वीडियो से तो वह काफी हद तक जागरुक है, लेकिन उन्हें समय के अनुसार बदलते हुए परिवेश में सीखने का एक नया अनुभव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त हुआ वह अस्मर्णीय है। वही साथी कला अध्यापकों से बातचीत करके बहुत से पहलुओं की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला को सफल संपन्न बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के जेबीटी अध्यापक हकीकत व वोकेशनल शिक्षक मनदीप सिंह का रहा।

https://propertyliquid.com