Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कब बुलबुल परिवार पंचकूला ने मनाया द्वितीय चरण वन महोत्सव

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: भारत स्काउट एंड गाइड हरियाणा के तत्वाधान में कब बुलबुल परिवार पंचकूला द्वारा संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला के प्रांगण में जिला स्तरीय वन महोत्सव का द्वितीय चरण बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला एवं जिला कमिश्नर कब एवं बुलबुल संध्या मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


इस कार्यक्रम का मुख्य थीम पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ था जिसमें मुख्य अतिथि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जिला संगठन आयुक्त असिन्द्र कुमार ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया एवं इस सत्र से कब एवं बुलबुल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बल दिया ।जिसमें वर्तमान सत्र में जिले में कब मास्टर, फ्लॉक लीडर, एवं कब बुलबुल प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि जिले में एक बेहतरीन टीम तैयार हो सके।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपस्थित ब्लॉक लीडर कब मास्टर व कब बुलबुल को जिले में इस मुहिम को जोर शोर से आगे बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल एवं प्राथमिक विद्यालय मुखिया उषा व अध्यापिका मीना शर्मा का भव्य आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया। इस कार्यक्रम में 100 कब एवं बुलबुल विद्यार्थियों एवं 30 अध्यापकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल, फ्लॉक लीडर नीना रोजड़ा, मीना शर्मा, उषा,पूजा कौशिक, नरेश कुमारी, मीना देवी, रितु, किरण ज्योति व दीपिका कब मास्टर्स प्रदीप, गगनदीप, सत्येंद्र, गुलाब ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया |

https://propertyliquid.com