MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कड़ी मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण से शानदार ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं- कर्नल राजीव बग्गा

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी  – कर्नल राजीव बग्गा ने कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण से ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता अवश्य कदम चूमेगी।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में आर्ट ऑफ़ लिविंग पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस  व्याख्यान का आयोजन एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ गुरप्रीत कौर तथा एनसीसी बॉयज यूनिट के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया।

 इस व्याख्यान के प्रमुख प्रवक्ता प्रेरक वक्ता कर्नल राजीव बग्गा, उच्च पदस्थ अधिकारी रहे, जिन्होंने 32 सालों तक देश की सेवा की तथा भारतीय सेना के कई तरह के प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कर्नल राजीव बग्गा एक असाधारण मैराथन धावक हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में कई अल्ट्रा मैराथन, फुल मैराथन और हाफ मैराथन में भाग लिया है और उनमें से कुछ में वे पोडियम फिनिशर रहे हैं। एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान करने में कर्नल राजीव बग्गा का बहुत अधिक और गतिशील तरीके से योगदान है।

 उन्होंने 15 एनसीसी कैडेटों के साथ युवा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत वियतनाम में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया है। कर्नल राजीव बग्गा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से कोई भी शानदार ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने सैन्य कैरियर में सीखी जाने वाली योद्धा बुद्धि और जीवन जीने की कला सांझा की। वह जम्मू कश्मीर राज्य में दो दशकों तक आतंकवाद विरोधी अभियानों और उसकी योजना का हिस्सा रहे। उनके इस अथाह अनुभव से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। कर्नल राजीव बग्गा पांच दिवसीय ऑनलाइन एसएसबी कोचिंग भी प्रदान करते है। उन्होंने छात्र छात्राओं को आजकल के सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी और अच्छा जीवन जीने के गुर सिखाए। इस व्याख्यान में सभी एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र श्योराण, प्रोफेसर डॉ. नीरू तथा प्रोफेसर डॉ. बिंदु शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

https://propertyliquid.com