उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डा सेक्टर 19 व 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (01666-241140/220101), इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक मॉडल संस्कृति स्कूल (01666-220613), प्रेम नगर चर्च के पीछे गली नंबर 5 बरनाला रोड़ (01666-247300), गांधी कॉलोनी नजदीक गली शिव मंदिर (01666-240555), एफ-ब्लॉक (01666-240724), रानिया गेट रविदास मंदिर वाली गली (86838-97518/81687-46368), प्रीत नगर गली नंबर 14 बेगू रोड़ (01666-246001), खन्ना कॉलोनी हिसार रोड़ (93557-96000), एमसी कॉलोनी (01666-222626), सुरतगढिया चौक नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल (94162-84636), गांव नेजाडेला कलां नजदीक मेजर सरपंच वाली गली (सरपंच 99924-67200/ग्राम सचिव 98134-89054), गोबिंद नगर गांधी नर्सिंग होम वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 (01666-237908), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक बाला जी किरयाणा स्टोर (94169-24113), भादरा बाजार परखों वाली गली (01666-220815), थेड़ मौहल्ला सरस्वती कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (98120-27703), मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 9 गली नंबर 5 मनोहर सीए वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 12 गली नंबर एक भीम सैन मास्टर वाली गली, वार्ड नंबर 3 राधा स्वामी डेयरी वाली गली, वार्ड नंबर 13 मधु बागड़ी एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 11 एकता नगरी जय भारत वाली गली, वार्ड नंबर एक जगदीश सूर्या वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 20 चौहान नगर बिंदु एमसी वाली गली (94667-79977), वार्ड नंबर 12 नजदीक रवि चौटाला निवास (01668-223719), मंडी कालांवाली में वार्ड नंबर 14 नजदीक सतलुज स्कूल, वार्ड नंबर 11 जलघर रोड़, खन्ना कॉलोनी तख्तमल रोड़ व वार्ड नंबर 6 दादू रोड़ (01696-222014), ऐलनाबाद में वार्ड नंबर 10 नजदीक डीएवी स्कूल, शिव मंदिर वाली गली व वार्ड नंबर तीन कुम्हारों वाली गली व आरआर मैमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन ममेरा रोड़ (01698-220352/93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया (सरपंच 94161-83612/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव पोहड़कां (सरपंच 94164-40554/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव तलवाड़ा खुर्द नजदीक महाबीर टेंट हाउस (सरपंच 94163-79909/ग्राम सचिव 94664-82483) व गांव नाथूसरी में सीएचसी कैंपस (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।


कोरोना जांच से न घबराएं, लक्षण मिलने पर तुरंत करवाएं ईलाज : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने से न घबराएं और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी देरी के अपना उपचार करवाएं, क्योंकि कोरोना के लक्षणों को छिपाना आपके परिवार व दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहें न फैलाएं और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं।