कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक इंतजामों को करें पुख्ता : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर सभी विभाग आपसी तालमेल व गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य, स्क्रिनिंग, खाद्य आपूर्ति के अलावा प्रशासन की हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त बिढ़ान ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) से तालमेल करें तथा कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक इंतजामों को पुख्ता करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित मरीज टैस्टिंग व उपचार से वंचित न रहे। सभी क्वारंटाइन / आइसोलेशन सैंटर व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा होम क्वारंटाइन / आइसोलेशन में संक्रमित मरीजों की लगातार चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जाए तथा उनका सही रिकार्ड भी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों विशेषकर मलेरिया से पीडि़त मरीजों का भी सही ढंग से इलाज किया जाए। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गांे व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चें जोकि इंफ्लुंजा, गंभीर श्वसन संक्रमण, टीबी, मधुमेह / उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीडि़त हैं उनका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कोविड-19 सैंटर, मैनेजमेंट व एम्बुलेंस जैसे आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में शिफ्ट करना, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा व ट्रेनिंग करवाना, कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रिनिंग, मनीजों की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त हाई रिस्क ग्रुप जैसे रेहड़ीवालों व रिक्शावालों की भी स्क्रिनिंग करने निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और रात्रि कफ्र्यू की भी कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की घर द्वार पर उपलब्धता, कोनटैक्ट ट्रेसिंग व होम आइसोलेशन में लोगों की नियमित मोनेटरिंग जैसे कार्यों में संबंधित विभाग अपनी ड्यूटी की पालना गंभीरता से करें।
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वयं के व अपने अधिनस्थों के मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप, इतिहास एप, फैसिलिटी एप इंस्टॉल करें। इसके अलावा जल्द ही ई-सचिवालय एप लांच की जाएगी, इस एप का प्रयोग सभी विभागों में पब्लिक डिलिंग के लिए किया जाएगा।