कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
सिरसा, 27 सितंबर।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 नजदीक संजीव फोटोस्टेट व गली नंबर 8, अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 8 (01666-237908), लघु सचिवालय स्टॉफ कॉलोनी जेडी-1 से जेडी-3 व सी-7 से सी-11, पुलिस लाइन 34बी से 36-सी व 31-बी से 33-बी (01666-247300), परमार्थ कॉलोनी गली नंबर 2 टाइलों वाला मकान बेगू रोड़, प्रीत नगर गली नंबर 7 नजदीक इंसा ब्यूटी पार्लर बेगू रोड़ (01666-246001), ऐलनाबाद में भगत सिंह कॉलोनी जीवन नगर रोड़ ढाणी बचन सिंह, वार्ड नंबर 10 गौशाला व नजदीक बस स्टैंड काशी का बास (01698-220352, 93066-78952), वार्ड नंबर 13 काला एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 17 भादू मार्ग, वार्ड नंबर 1 तलवाड़ा-हनुमानगढ़ रोड़ मिनी बाइपास (01698-220690), मंडी डबवाली में एकता नगर गली नंबर 3, वार्ड नंबर 10 मोंगा वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 3 रामदेव मंदिर वाली गली (94165-86669), रानियां वार्ड नंबर 11 नजदीक जरनेल अस्पताल (01698-250316), मंडी कालांवाली नजदीक श्याम बीमा वाला वाटर वर्कस रोड़ (01696-222014), खंड रानियां के गांव सादेवाला वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94167-69306, ग्राम सचिव 81683-78501), गांव सेनपाल कोठा वार्ड नंबर 6 (सरपंच 94666-97072, ग्राम सचिव 94163-05325), खंड डबवाली के गांव मुन्नांवाली कृष्ण मंदिर वाली गली (सरपंच 94165-07633, ग्राम सचिव 94161-57606), गांव रिसालियाखेड़ा (सरपंच 93556-86646, ग्राम सचिव 94169-25169), खंड ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा ढाणी सिद्धु (सरपंच 94163-55388, ग्राम सचिव 94164-91487), गांव तलवाड़ा खुर्द (सरपंच 94173-79909, ग्राम सचिव 94664-82483), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव गिगोरानी सत्यम पैलेस होटल कागदाना रोड़ (सरपंच 98131-17465, ग्राम सचिव 94667-36930), गांव नाथूसरी कलां नजदीक खेड़ी रोड़ (सरपंच 99964-32920, ग्राम सचिव 70152-44973), गांव नहराणा नजदीक एचएससी (सरपंच 94669-10673, ग्राम सचिव 98133-47153), गांव जमाल वार्ड नंबर एक (सरपंच 94166-18097, ग्राम सचिव 94669-13008) व खंड सिरसा के गांव कंगनपुर सुंदर नगर गली नंबर 4, गली नंबर 4 नजदीक चर्च (सरपंच 93542-12623, ग्राम सचिव 94679-59711) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।