Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में लघु सचिवालय स्थित स्टॉफ कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), खाजाखेड़ा रोड़ गौशाला मौहल्ला स्कूल वाली गली (01666-220815), हरी ओम कॉलोनी खाजा खेड़ा रोड़ गली नंबर 13 (01666-240555), बी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), पुलिस लाईन क्वार्टर नंबर 94-बी बरनाला रोड़ (01666-247300), कीर्ति नगर नजदीक महबूब टेलर गली नंबर 3 (94162-57609), शिव नगर आदित्य स्कूल वाली गली बेगू रोड़ (01666-246001), प्रीत नगर गली नंबर 7 बेगू रोड़ (01666-246001), डबवाली रोड़ जैन अस्पताल (91044-42444), हुड्डïा सेक्टर 20 पार्ट-1 बरनाला रोड़ (01666-247135), नजदीक गोल डिग्गी महाराजा अग्रसेन स्कूल के सामने बेगू रोड़ (01666-220778), वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक मंदिर हिसार रोड़ (01666-222626), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 15 हरचंद का बास (94672-56869), ऐलनाबाद वार्ड नंबर 13 मेन बाजार गरुद्वारा के सामने (01698-220352, 93066-78952), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव दड़बा कलां (सरपंच 94662-08215, ग्राम सचिव 70152-44973 ), खंड सिरसा के गांव खाजा खेड़ा पीर दरगाह के सामने (सरपंच 94661-02555, ग्राम सचिव 86859-00019), खंड डबवाली के गांव कालुआना (सरपंच 94165-96299, ग्राम सचिव 98128-29936), खंड रानियां के गांव संतावाली वार्ड नंबर 3 (सरपंच 94663-32010, ग्राम सचिव 98961-90845), गांव खारिया के वार्ड नंबर 3 सरपंच के घर के पास (सरपंच 95417-56571, ग्राम सचिव 80592-63700), गांव संतावाली वार्ड नंबर 3 (सरपंच 94663-32010/ ग्राम सचिव 98961-90845) व खंड बड़ागुढा के गांव थिराज (सरपंच 97293-43506, ग्राम सचिव 93552-33002) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।