अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बाहर से आने वालों की रखें निगरानी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 16 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेजे कॉलोनी, कीर्ति नगर, नोहरिया बाजार, शिव नगर व अग्रसेन कॉलोनी के अलावा जिन क्षेत्रों में अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, वहां पर बने कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाएं ताकि कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के नियमों की पालना कड़ाई से हो सके। इसके अलावा जिला में बाहर से आने वाले वाहनों की जांच के लिए नाकों की संख्या बढ़ाई जाए।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान वीरवार को अपने कैंप कार्यालय में कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के तहत जारी हिदायतों की पालना कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश कुलभूषण बंसल, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन, उप सिविल सर्जन विरेश भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए और अधिक सजगता व सतर्कता से कार्य करने की जरुरत है। कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी के दौरान अधिकारी प्रशासन की हिदायतों की पालना सख्ती से सुनिश्चित करें और निगरानी कमेटी द्वारा प्रतिदिन दो बार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जाए। इसके अलावा होम आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन पुलिस, चिकित्सक द्वारा फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य सुधार व घर पर ही रहने की पुष्टिï की जाए, इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन नगराधीश कार्यालय में भेजी जाए ताकि प्रशासन द्वारा प्रत्येक दिन स्थिति का आंकलन किया जा सके। इसके साथ-साथ लोकल कमेटी उनके घर द्वार पर जाकर भी सुनिश्चित करें कि संक्रमित व्यक्ति कहीं बाहर न जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कार्य व सैंपलिंग कार्य में तेजी लाई जाए और कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी निवासियों की स्क्रिनिंग की जाए।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि बाजारों में कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक व नगर परिषद अधिकारी की टीम शहर में लगातार पेट्रोलिंग करें और मास्क न पहने व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वालों पर जुर्माना व चालान किए जाएं। इसके अलावा रात्रि 8 बजे के बाद दुकान खुली मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विवाह समारोह में 50 से कम मेहमानों की भागीदारी के नियम की सख्त अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बैक्वेंट हॉल, मैरिज प्लेस व विवाह स्थल पर पहुंचकर मेहमानों की संख्या की जांच करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के मालिकों तथा मैनेजरों के खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई की जाए।


                उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों में बढ़ते आवागमन को देखते हुए बाजारों व सार्वजनिक शौचालयों को समय-समय पर सेनिटाइज किया जाए और यह सुनिश्चित करें कि कहीं दूषित पानी का जमाव न हो। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर खुद के बचाव व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए हिदायतों की पालना करें। नागरिक अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलें और भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय मास्क या अंगोछे से अपने मुंह को जरुर ढकें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें। घर वापिस आने पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं अथवा सैनिटाइज करें। कोरोना से बचाव के लिए नागरिक सुरक्षा उपाय अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।



ऑक्सीजन का स्तर जांचने के लिए नागरिक अपने घरों में रखें ऑक्सीमीटर: उपायुक्त


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आरोग्य सेतु एप पर जिला के एक लाख 35 हजार लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने डीआईओ को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाए तथा अधिक से अधिक लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करवाएं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के बचाव ओक्सीमीटर का उपयोग करें और प्रतिदिन परिवार के सभी सदस्य अपनी जांच करें। शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 90 से कम मिलने पर तुरंत सीएमओ से सम्पर्क कर अपनी जांच करवाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।

Watch This Video Till End….