IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देगी बाल कल्याण परिषद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 08 मई।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है। कोविड-19 के दौरान परिषद 17 मई से 6 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।


                  उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक summervacationcamp.in पर अपलोड की जा सकेंगी, जोकि परिषद की वेबसाइट www.childwelfareharyana.com पर उपलब्ध रहेगा।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार जैसी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद कोविड महामारी के मद्देनजर स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें और जहां तक संभव हो अपने घरों में रहे। कोविड-19 महामारी से अपना व अपने आसपास के लोगों का बचाव कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।