सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

ऑटो मार्केट में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 125 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 06 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोयाटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय ऑटो मार्केट में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 125 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में कोविशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही डोज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के उपरांत लगवाई जा सकती है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए नागरिक निर्धारित अंतराल के बाद अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।