अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर डाल सकते हैं रिक्वेस्ट : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 29 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (http://oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 381 रोगियों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका हैं। शनिवार को 17 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए।


शनिवार को 17 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर :


इसी कड़ी में शनिवार को जिला रेडक्रॉस द्वारा 17 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए जिनमें सिरसा में चोपड़ा वाली गली निवासी राजेंद्र वधवा, कंगनपुर रोड़ निवासी धर्मवीर सिंह, रानियां रोड़ सिरसा निवासी नीलम रानी, रोड़ी बाजार सिरसा निवासी बृज नंदन, आर्य समाज रोड सिरसा निवासी बृजमोहन, मोहंता गार्डन सिरसा निवासी विनोद बंसल, कोर्ट कालोनी सिरसा निवासी रोशन लाल, मंडी डबवाली निवासी लाजवंती व गुलशन कुमार, गांव नुहियांवाली निवासी महेंद्र सिंह, गांव बुढाभाणा निवासी कौशल्या देवी, गांव बनसुधार निवासी पृथ्वी सिंह, ढाणी प्रताप सिंह निवासी हाकम देवी, गांव सुखचैन सिंह जगदीप सिंह, गांव बकरियांवाली निवासी अजय कुमार, गांव संतनगर निवासी लखबीर कौर, गांव मानक दीवान निवासी सावित्री देवी शामिल है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन रोगियों के परिजनों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यदि कोई होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगी के परिजन यह सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी मांग भेज सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रोगी के परिजन  ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आइसोलेट के परिजन ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।